सहारनपुर में तैनात रहे दो पूर्व आईएएस अधिकारियों ने ई-टेंडरिंग के जमाने में पुराने पट्टे का मैन्युअली नवीनीकरण करके खनन का खेल खेलने की इजाजत दी। करोड़ों का खेल हुआ। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मुकदमे ने सहारनपुर की नदियों में करोड़ों के अवैध खनन के खेल पर जहां मुहर लगा दी है। वहीं खनन के खेल में खुद को बादशाह समझने वालों के गिरेबां तक अब पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है। जाहिर है सहारनपुर की नदियों में सक्रिय खनन माफिया जिनके तार सफेदपोश, अफसरों और खाकी से जुड़े हैं, उनकी गर्दन प्रवर्तन निदेशालय नापने की तैयारी में जुट गया है। इसकी वजह से सहारनपुर में मंगलवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा। खनन माफियाओं में हलचल रही।
सहारनपुर में हुए अवैध खनन मामले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाते हुए सहारनपुर में जिलाधिकारी रहे पवन कुमार और अजय सिंह के साथ 11 लोगों को नामजद किया है।
करोड़ों के खेल में फंसे पूर्व डीएम, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप