उत्तराखंड: 6600 करोड़ से पहाड़ के हर घर में पहुंचेगा पानी, 12.50 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

प्रदेश सरकार हर घर को नल से जल देने की योजना को यदि धरातल पर उतारने में कामयाब रही तो पहाड़ में लोगों को कई किमी फासला तय करके पानी ढोने की पीड़ा से छुटकारा मिल सकेगा। सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 6600 करोड़ रुपये की योजना पर काम शुरू कर दिया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दिसंबर महीने तक भूमि अधिग्रहण एवं सर्वेक्षण का प्रस्ताव शासन को सौंप देगा।

परियोजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग का आकलन है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 12.50 लाख परिवार ऐसे परिवार हैं जो चाल व खाल तथा सार्वजनिक नलों से पानी की जरूरत पूरी करते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें घर से दूर जाकर पानी ढोना पड़ता है।